समय की मांग
समय की मांग ****
****************""
समय की मांग जीवन मे उन्नति का आधार ।
समय तीव्र गति से भाग रहा है ।
बीता हुआ समय लौटता नही यारों।
समय खोने का अर्थ ,जीवन को नष्ट करना।
परोपकार देश सेवा के लिय समय लगाना है ।
समय के सद्पयोग से उन्नति होती सबकी ।
हम न केवल अपनी उन्नति करते भैया
समाज की भी उन्नति शामिल है ।
यही कारण है समय का सदुपयोग
करने वाले व्यक्ति का जीवन
प्रेरणात्मक और आकर्षक बन जाता है,
युद्ध मे तथा खेल के मैदान मे तो समय ,
का बहुत महत्व बनता री भैया ।
समय की मांग को पहचानो ।
अगर हमने समय पर कार्य नही किया ,
तो जीती बाजी हार जायेंगे भैया ।
महान पुरषों की सफलता समय
सदुपयोग की कहानी है भैया ।
अमेरिका, इंग्लैंड ,जापान सब समय का
सदुपयोग करके सफलता अर्जित की भैया ।
भारतीय समय को व्यर्थ नष्ट करने मे अपनी
शान समझते री भैया ।
अगर हमारे देश का प्रत्येक मनुष्य
आलस्य को त्यागकर समय का सद्पयोग
करना प्रारंभ करदे तो देश दिन दूनी रात चौगनी
उन्नति करने लगेगा भैया ।
तभी सुनीता कहती है कि समय की मांग को
समझो री भैया ।
सुनीता गुप्ता कानपुर ।
आँचल सोनी 'हिया'
24-Sep-2022 12:12 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
19-Sep-2022 08:56 AM
बहुत ही सुंदर सृजन और एकदम उत्कृष्ठ
Reply
Swati chourasia
19-Sep-2022 07:04 AM
बहुत खूब 👌
Reply